बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः होली मिलन समारोह में मेयर सीता साहू ने महिला पार्षदों के साथ लगाए ठुमके - Mayor Sita Sahu in Holi Milan program

मेयर सीता साहू ने कहा कि होली प्रेम, एकता और भाईचारे का पर्व है. जहां सभी लोग हर गीले शिकवे भुलाकर होली का पर्व मनाते हैं.

patna
होली का जश्न

By

Published : Mar 7, 2020, 9:09 AM IST

पटनाः फाल्गुन का महीना आए और होली मिलन न हो, यह तो हो ही नहीं सकता, होली आते ही सभी लोग एक रंग में रंग जाते हैं और आपसी भाईचारे के साथ होली मिलन का लुफ्त उठाते हैं. पटना की महापौर सीता साहू ने भी होली मिलन का आयोजन किया, जहां मौजूद महिलाओं ने होली मिलन का आनंद उठाया.

मेयर ने पार्षदों के साथ लगाए ठुमके
पटना नगर निगम की महापौर सीता साहु ने शुक्रवार को होली मिलन का आयोजन किया. जहां कई महिला निगम पार्षदों ने मेयर के साथ फिल्मी गानों पर ठुमके लगाकर एक दूसरे को रंग लगाए. मेयर सीता साहू ने भी पार्षदों के साथ 'रंग बरसे भींगे चुनर बाली रंग बरसे', 'होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा' समेत कई फिल्मी धुनों पर ठुमके लगाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'एकता और भाईचारे का पर्व है होली'
इस मौके पर मेयर सीता साहू ने कहा कि होली प्रेम, एकता और भाईचारे का पर्व है. जहां सभी लोग हर गीले शिकवे भुलाकर होली का पर्व मनाते हैं. उन्होंने सभी लोगों को होली शांति प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने का संदेश दिया.

होली का जश्न मनाती महिला पार्षद

ये भी पढ़ेंःमहिला दिवस से पहले महिलाओं की मांग- उनकी सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार

एक दूसरे को लगाए रंग और गुलाल
नगर निगम की महापौर सीता साहू ने होली मिलन का आयोजन किया. जहां कई महिला निगम पार्षदों ने मेयर के साथ फिल्मी गानों पर ठुमके लगाकर एक दूसरे को रंग लगाए और होली मिलन का जश्न मनाया. मेयर सीता साहू ने भी पार्षदों के साथ रंग बरसे भींगे चुनर बाली रंग बरसे, होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा समेत कई फिल्मी धुनों पर ठुमके लगाए.

मेयर सीता साहू

ABOUT THE AUTHOR

...view details