पटना:केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं को लेकर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें सभी योजनाओं पर चर्चा करते हुये कई सुझाव दिये गए. साथ ही काम में तेजी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.
पटना: केन्द्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर मेयर ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - पटना नगर निगम की मेयर
पटना नगर निगम में चल रहे केन्द्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर मेयर सीता साहू ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
वेंडिग शेल्टर का निर्माण
पटना नगर निगम में केन्द्रीय प्रायोजित योजना, राजीव आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत लाभुकों को मिलने वाले लाभ, अव्यवस्थित वेंडरों को शिफ्ट करने के लिए वेंडिंग शेल्टर के निर्माण करने का निर्देश दिया गया.
कई बिंदू पर चर्चा
साथ ही स्वयं सहायता समूह का गठन और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने को लेकर मेयर सीता साहू ने निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मेयर ने सभी योजनाओं को लेकर हर बिंदू पर चर्चा की. समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त के साथ निगम के कई कर्मचारी मौजूद रहे.