पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा बुधवार को बांकीपुर और गंगा प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक महापौर सीता साहू (Mayor Sita Sahu) की अध्यक्षता में की गई, जिसमें नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पदाधिकारियों से कार्य विवरण लिया एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही अंचल क्षेत्र में मुख्यमंत्री नली गली जीर्ण शीर्ण योजना और मेनहॉल कैचपिट समेत अन्य योजना के कार्यों की समीक्षा की गई.
यह भी पढ़ें -16 सितंबर को होगा पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर का चुनाव
नगर आयुक्त में यह निर्देश दिया की सभी वार्डों में मेनहॉल के ढक्कन के टूटने की शिकायतें मिलती रहती हैं. पटना नगर निगम द्वारा मेनहॉल के लिए स्टैंडर्ड मॉडल तैयार किया जाएगा. उसकी बनावट ऐसी हो कि मैनहोल के ढक्कन के तुरंत टूटने की समस्या नहीं हो. उसके बनावट में ऐसा डिजाइन तैयार किया जाएगा. जिससे बारिश आदि का पानी होने पर ढक्कन हटाने की आवश्यकता ना पड़े और पानी सीधा ही मैनहोल में चला जाए. नगर आयुक्त ने प्रत्येक वार्ड स्तर पर इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया.