बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर स्वचछता अभियान, मेयर प्रत्याशी ने लगाई पटना की सड़कों पर झाड़ू - Gandhi Jayanti in Bihar

बिहार में गांधी जयंती के मौके पर पटना मेयर पद की प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा (Patna mayor candidate Kusumlata Verma) ने हाथों में झाड़ू लेकर पटना की सड़कों को साफ करती नजर आईं. उन्होंने इस मौके पर लोगों से कई वादे भी किए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में सड़कों की सफाई
पटना में सड़कों की सफाई

By

Published : Oct 2, 2022, 5:08 PM IST

पटना:बिहार में गांधी जयंती के मौके पर पटना के फ्रेजर रोड स्थित गुरुद्वारा गली में मेयर पद की प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई करती नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने लोगों के बीच शहर को स्वच्छ रखने की अपील की, साथ ही वादा किया कि अगर वह मेयर बनती हैं तो पटना को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप फाइव में लाने के लिए काम करेंगी.

पढ़ें-महात्मा गांधी जयंती पर विशेष: सुपौल में आज भी सहेज कर रखा है गांधी जी का रेडियो और चरखा

"स्वच्छता बेहद जरूरी है और शहर स्वच्छ रहेगा तो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से शहरवासी सुरक्षित रहेंगे. आज ही स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पटना उछाल मिला है और ये तीसरे नंबर पर पहुंच गया है लेकिन अभी भी स्वच्छता के मामले में अन्य बड़े शहरों के मुकाबले पटना काफी पीछे है. स्टेशन गोलंबर के पास काफी गंदगी रहती है और यहां रोजाना लाखों लोग आते हैं और इससे शहर की छवि खराब होती है. मेरी प्राथमिकता होगी कि फुटकर विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बने और प्रमुख चौक चौराहों पर महिलाओं के लिए साफ और स्वच्छ शौचालय उपलब्ध हो."-कुसुमलता वर्मा, मेयर प्रत्याशी


महिलाओं के लिए हो शौचालय की व्यवस्था: मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा ने कहा कि महिलाएं पानी कम पीती है क्योंकि पटना में अभी भी सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है. जो नए मोहल्ले हैं वहां अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. न्यू बाईपास, खेमनीचक जैसे इलाकों में जल निकासी, नली-गली योजनाओं की पहुंच नहीं है. वहां जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से हल्की बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति बन जाती है. बरसात के मौसम में डेंगू के मामले भी शहर में बढ़ जाते हैं.

सेनेटरी पैड वेल्डिंग मशीन का इंस्टॉलेशन:कुसुमलता वर्मा ने आगे कहा कि, महिलाओं के लिए सार्वजनिक जगहों पर शौचालय की व्यवस्था के साथ ही माताओं-बहनों के लिए सैनिटरी पैड वेल्डिंग मशीन लगवाना उनकी प्राथमिकता होगी. खासकर जो स्लम बस्ती है, उसके आसपास इसका इंस्टॉलेशन होगा क्योंकि स्वच्छता की कमी की वजह से महिलाएं अधिक बीमार पड़ती हैं. लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है, वह एलएलबी के साथ एमए भी हैं. ऐसे में समाज के प्रबुद्ध और शिक्षित वर्ग का भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है. बता दें कि पटना नगर निगम आम निर्वाचन 2022 में मेयर के पद के लिए कुल 32 प्रत्याशी चुनावी समर में है.

पढें-जन सुराज यात्रा पर प्रशांत किशोर, वैशाली में हुआ जोरदार स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details