पटनाः दिल्ली एनसीआर और जम्मू कश्मीर में हुई झमाझम बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. जिसका असर बिहार में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार को अगले 24 घंटे में बारिश होने की आशंका है.
बिहार में हल्की बारिश के आसार, अगले 24 घंटे में बढ़ सकती है ठंड - मौसम विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक पटना समेत कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. इससे ठंड भी बढ़ सकती है.
मौसम विभाग
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में अगले 24 घंटे के अंदर बारिश के आसार हैं. बारिश के बाद ठंड में वृद्धि देखने को मिल सकती है. बारिश के बाद ठंडी हवाओं से भी लोगों का सामना हो सकता है जिससे आने वाली छुट्टियों का मजा किरकिरा हो सकता है.
मौसम विभाग बचाव की हिदायत मौसम विभाग ने बताया कि यदि आज आप घर से बाहर जा रहे हैं तो बारिश से बचने के लिए छाता रेनकोट लेकर बाहर निकले क्योंकि कभी भी बारिश होने की संभावना बन रही है.