बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 फरवरी को ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के साथ होगी मैट्रिक परीक्षा की समाप्ति - Elective subjects examination

23 फरवरी यानि आज मैट्रिक परीक्षा सभी अनिवार्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो गई. 24 फरवरी को ऐच्छिक विषयों के साथ परीक्षा समाप्त हो जाएगी. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16,84,466 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिनमें से ऐच्छिक विषयों के लिए 20,262 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 23, 2021, 11:00 PM IST

पटना:मंगलवार के दिन मैट्रिक परीक्षाका छठा दिन रहा. परीक्षा के छठे दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा के तहत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, पर्शियन और भोजपुरी और गैर हिंदी भाषियों के लिए हिंदी भाषा की परीक्षा आयोजित की गई. इसी के साथ मैट्रिक परीक्षा के मुख्य विषयों के परीक्षा का समापन आज हो गया.

यह भी पढ़ें: बिहार के लिए मंगल रहा अमंगल, 9 जिलों में हुए सड़क हादसे में 19 की मौत
आनंद किशोर ने किया औचक निरीक्षण
मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में आनंद किशोर ने सभी केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक से परीक्षा संचालन के संबंध में जानकारी ली. वहीं, सभी मुख्य विषयों की परीक्षा कोरोना गाइडलाइंस के तहत सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए बधाई भी दी. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने निरीक्षण के क्रम में विद्यार्थियों से परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के संबंध में भी जानकारी ली. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों के विजिटर रजिस्टर में अपना एंट्री भी किया.

आनंद किशोर ने किया औचक निरीक्षण

यह भी पढे़ं:सीएम नीतीश का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर तंज, 'जब हम केन्द्र में थे तो आप गोद में थे'

ऐच्छिक विषयों के साथ कल मैट्रिक परीक्षा समाप्त
24 फरवरी यानी कल बुधवार को मैट्रिक परीक्षा का आखरी दिन है. कल दोनों पालियों में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि ऐच्छिक विषयों की परीक्षा में प्राप्त अंक को कुल प्राप्तांक में नहीं जोड़ा जाता है. सभी विद्यार्थियों के लिए यह विषय लेना अनिवार्य भी नहीं है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16,84,466 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जिनमें से ऐच्छिक विषयों के लिए 20,262 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details