बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में मैट्रिक परीक्षा को लेकर पांच परीक्षा केंद्र, 5188 परिक्षार्थी शामिल - Bihar School Examination Committee

प्रदेश भर में आज से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो गई. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 विद्यार्थी शामिल होंगे.

मसौढी
मसौढी में मैट्रिक परीक्षा

By

Published : Feb 17, 2021, 1:54 PM IST

मसौढी:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं की परीक्षा आज से दो पालियों में शुरू हो गई है. मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें..बेगूसरायः 36 केंद्रों पर हो रही है इंटरमीडिएट की परीक्षा

दो पालियों में परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं की परीक्षा आज से दो पालियों में शुरू हो गई है. मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है. मसौढ़ी में सिर्फ छात्राओं के लिए ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर पांच परीक्षा केंद्र बने हैं. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 5188 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. कोविड को देखते हुए इंटर के तरह मैट्रिक की परीक्षा में कतारबद्ध करते हुए परीक्षार्थियों को सेनेटाइज किया जा रहा है, मास्क अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें..बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा

बिहार बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार, एक वीक्षक की जिम्मेवारी 25 परीक्षार्थियों की दी गई है. यानी एक कमरे में 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक को दिया गया है और 500 विद्यार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक के परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश मिलेगा. निर्धारित समय के बाद आने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details