बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सुरक्षा व्यवस्था के साथ 7 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा, 9,000 छात्राएं शामिल - मैट्रिक परीक्षा 2021

प्रदेश भर में आज से मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत हो गई. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. वहीं बाढ़ अनुमंडल के कुल 7 केंद्रों पर 9,000 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं.

मैट्रिक परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी

By

Published : Feb 17, 2021, 2:06 PM IST

पटना: आज से पूरे बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. इसी क्रम में बाढ़ अनुमंडल में भी 7 परीक्षा केंद्रों पर आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है. यहां के सभी सातों केंद्रों पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा दे रही है. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा

वीडियोग्राफी की सुविधा
बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर सरकारी वीडियोग्राफी की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की भी अनुमंडल प्रशासन की ओर से भरसक कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सिलेबस पूरा कराए बगैर ली जा रही इंटरमीडिएट की परीक्षा, रिजल्ट को लेकर आशंकित छात्र

9,000 छात्राएं दे रही परीक्षा
परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए बाढ़ प्रशासन के माध्यम से स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, गश्ती मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और कई महिला सिपाही को लगाया गया है. बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के सभी सातों केंद्रों पर कुल 9,000 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details