पटना :वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के बाकी बचे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 6 मई से शुरू करने की सशर्त स्वीकृति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दे दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि कॉपी जांच की प्रक्रिया में कोविड-19 के संक्रमण रोकने के लिए भारत सरकार के आदेश का अनुपालन किया जाए और मूल्यांकन कार्य के दौरान मूल्यांकन कार्य से संबंधित सभी शिक्षक और कर्मी कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी दृढ़ता से करेंगे.
आज से शुरू हो रहा है मैट्रिक के बाकी बचे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी और मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करने से पहले शिक्षक और कर्मियों को सैनिटाइज करने के बाद ही मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
समय-समय पर साबुन से हाथ धोना अनिवार्य
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी और मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करने से पहले शिक्षक और कर्मियों को सैनिटाइज करने के बाद ही मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इस दौरान यह भी निर्देशित किया गया है कि मूल्यांकन कार्य के दौरान समय-समय पर लगातार साबुन से हाथ धोना अनिवार्य है और सभी कर्मी मास्क पहनकर कार्य का निर्वहन करेंगे.
बिना मास्क के शिक्षक और कर्मियों का प्रवेश नहीं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह साफ किया है कि बिना मास्क पहने किसी भी शिक्षक और कर्मियों को मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. इसके साथ ही गेट पर एक कर्मी तैनात रहेंगे, जो सभी कर्मियों का टेंपरेचर स्क्रीनिंग करेंगे और फिट पाए जाने के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति देंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्देश दिया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के बाकी बचे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जो 6 मई से शुरू हो रहा है, उसे 10 मई तक पूरा करा लिया जाए.