पटना: बिहार में पूरे प्रदेश में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. राजधानी के सभी परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों का काफी भीड़ देखी जा रही है. इस बार बोर्ड ने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पूरी सख्ती बरत रही है.
मैट्रिक परीक्षा का आज दूसरा दिन, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट - Examination
बिहार में बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों का काफी भीड़ देखी जा रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है.
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 21 फरवरी से परीक्षा का आयोजन किया है. शुक्रवार को परीक्षा का दूसरा दिन था. परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही परीक्षार्थियों की लंबी लाइन होती है. परीक्षार्थियों की सघन जांच भी हो रहा है.
परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
वहीं, प्रशासन भी इस बार परीक्षा को लेकर काफी अलर्ट है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है. लड़कियों के लिए प्रत्येक जिला में मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 28 फरवरी तक यह परीक्षा होगी.