बिहार

bihar

Bihar Matric Exam 2022: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मैथ्स का पेपर, कुछ सवाल आसान तो कुछ रहे कठिन

By

Published : Feb 17, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 5:52 PM IST

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 (BSEB 10th Exam 2022) राज्य के 1525 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो चुकी है. पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा देने के बाद बाहर निकली छात्राओं ने प्रश्नपत्र को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. पढ़िए पूरी खबर...

बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा
बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा

पटना:बिहार मेंमैट्रिक परीक्षा(Bihar Matric Exam 2022)आज से शुरू हो चुकी है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. वहीं इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया है. प्रथम पाली के लिए परीक्षार्थियों को 9:20 तक अंतिम प्रवेश मिला और दूसरी पाली के लिए 1:35 बजे तक प्रवेश दिया गया. बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. आज प्रथम पाली में मैथ्स का एग्जाम संपन्न होने पर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें-Bihar Matric Exam 2022: हम नहीं सुधरेंगे! देख लीजिए एग्जाम सेंटर पर चिट पुर्जा बनाने का LIVE VIDEO

दरअसल, पहली पाली की परीक्षा खत्म होने पर परीक्षार्थियों ने कहा कि, आज पहला दिन मैथ का एग्जाम हुआ जिसमें काफी डर लग रहा था लेकिन परीक्षा हॉल के अंदर जाने के साथ ही डर खत्म हो गया. परीक्षार्थियों ने बताया कि, प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप ही थे लेकिन कुछ प्रश्न हल्के तो कुछ कठिन भी थे. कुल मिलाकर बच्चों का कहना था कि एग्जाम काफी अच्छा गया है. कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए परीक्षा में एक बेंच पर दो बच्चों को बैठाया गया. वहीं सैनिटाइजेशन और मास्क को भी अनिवार्य किया गया है. एडमिट कार्ड और पेन के अलावा कोई भी अन्य वस्तु ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

वहीं, बिहार में मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8 लाख 42 हजार 189 और छात्राओं की संख्या 8 लाख 06 हजार 705 है. परीक्षा हर दिन दो पालियों में ली जायेगी. दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में 8 लाख 27 हजार 288 और दूसरी पाली में 8 लाख 21 हजार 606 परीक्षार्थी शामिल होंगे. आज पहले दिन गणित की परीक्षा हुई जिसमें टोटल 100 नंबर का प्रशन पूछा गया. जिसमें ज्यादातर क्वेश्चन प्रमाणित करने वाले रहे तो वही त्रिकोणमिति और हाइट एंड डिस्टेंस से भी प्रश्न पूछे गए.

ये भी पढ़ें-Bihar Matric Exam 2022: मोतिहारी में MATH का प्रश्नपत्र वायरल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 17, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details