पटना:धनरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो दिन पहले जौदीचक गांव से एक प्रसव कराने आई महिला को भर्ती कराया गया था. वहीं देर रात उसकी तबीयत बिगड़ जाने से डॉक्टरों ने पटना एनएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं एनएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही प्रसूता की मौतहो गई थी. जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने किया हंगामा
प्रसव कराने आए एक प्रसूता की मौत की घटना के बाद गुस्साए सभी परिजनों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी गई है.