बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ सुरक्षा सप्ताह में तैयार किये जाएंगे मास्टर तैराक - तैयारी

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास ने बताया कि एक सर्वे में पाया गया है कि नदी में डूबने वालों की ज्यादा संख्या बच्चे और महिलाओं की है. इसीलिए बाढ़ सुरक्षा सप्ताह में 6 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के लोगों को स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी.

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

By

Published : Jun 1, 2019, 3:27 AM IST

पटना:बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाएगा. 1 जून से 7 जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. वहीं, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास ने जानकारी देते हुए कहा कि इस सप्ताह में कई महिलाओं और बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा.

जानकारी देते प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास ने बताया कि एक सर्वे में पाया गया है कि नदी में डूबने वालों की ज्यादा संख्या बच्चे और महिलाओं की है. इसीलिए बाढ़ सुरक्षा सप्ताह में 6 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के लोगों को स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा बाढ़ सुरक्षा संबंधी मॉक ड्रिल, बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए कई जनप्रतिनिधियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी. इन जनप्रतिनिधियों में ज्यादातर बाढ़ प्रभावित जिलों के मुखिया और जिला परिषद के सदस्य रहेंगे.

लोगों को दिया जायेगा ट्रेनिंग

व्यास ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने वाले विभागों के साथ राजधानी में भी ये ट्रेनिंग दिए जाएंगे. वहीं, बाढ़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आम जनता के बीच अधिक से अधिक विस्तृत जानकारी पहुंचाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को लेकर भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details