नमामि गंगे की खुले में रखी पाइपों में लगी भीषण आग पटना : बिहार के पटना सिटी में नमामि गंगे प्रोजेक्टकी रखी पाइपों में भीषण आग लग गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देकर आग लगे होने की जानकारी दी. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि आग की ऊंची लपटें आसमान को ढंक ले रही हैं. दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते रहे. आग इतनी भीषण है कि 100 मीटर दूर से ही उसकी तपिश को महसूस किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Watch : पंजाब में चलती बस में लगी भीषण आग, भयंकर लपटों से घिरी बस धूं-धूंकर जली
नमामि गंगे की पाइप आग में स्वाहा: पटना सिटी के अगमकुआँ थाना क्षेत्र के भूतनाथ स्तिथ हाऊसिंग कॉलोनी के पास ये पाइप खुले मैदान में रखी हुईं थी. आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस हादसे में सैकड़ों पाइप स्वाहा हो गई हैं. कई मीटर ऊंची लपटें और धुएं का गुबार देखने को मिला.
आसमान छूती लपटें और धुएं का गुबार : वीडियो में दिख रहा है कि मैदान में रखी पाइप धू-धू कर जल रही है. आसपास में अफरातफरी मची हुई है. दमकल कर्मियों की गाड़ियां भी रोड पर खड़ी हैं. फायर फाइटर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए देखे जा सकते हैं. आग पर काबू पाने में टीम को काफी पसीना बहाना पड़ा.
आग पर पाया गया काबू : बताया जा रहा है कि आग में लाखों रुपए की पाइप जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है. इन पाइपों का इस्तेमाल नमामि गंगा प्रोजेक्ट में किया जाता है. ये आग कैसे लगी है दमकल कर्मी इसका पता नहीं लगा सके हैं. अभी तक आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं दिखा है.