पटना सिटी(खाजेकलां):सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा इलाके में बीती रात अचानक कैरमबोर्ड फैक्ट्री में आग लग गई. भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही समय में पूरा कारखाना आग की चपेट में आ गया. घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पटना सिटी: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - fire in patna
खाजेकलां थाना इलाके में स्थित एक कैरम बोर्ड की फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया है. लेकिन आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
दुकान में लगी आग
इस घटना में लाखों के सामान के नुकसान की बात कही जा रही है. आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया . आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
शॉर्ट सर्किट की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पीड़ित कारखाना मालिक को लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है.