बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के एक फैक्ट्री में लगी भयावह आग, 10 लाख रुपये का सामान जला, 3 गाड़ियां भी खाक - पटना

पटना के एक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही 3 गाड़ियां भी जलकर राख हो गई हैं. आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी है.

लिपल
िप

By

Published : Sep 15, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 1:05 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना (Patna) सिटी में सुबह-सुबह भयावह अग्निकांड हुआ. यहां एक फैक्ट्री (Factory) में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गयी. आग में तीन गाड़ियां भी जलकर राख हो गयी. दमकल की 8 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें:बेतिया में अचानक आग लगने से 2 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति खाक

घटना पटना साहिब ओवर ब्रिज (Patna Sahib Over Bridge) के पास एक कुरकुरे फैक्ट्री की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तड़के करीब 3:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर जा रहे छात्रों ने देखा कि फैक्ट्री से धुआं निकल रहा है. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड की आठ गाड़ियां पहुंचकर फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुट गईं.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग गैराज तक पहुंच गयी. इससे 3 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. फैक्ट्री के आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है.

'मुझे आग लगने की जानकारी मकान मालिक के द्वारा मिली. आग कैसे लगी यह तो पता नहीं चल पाया है. आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री का सामान जलकर राख हो गया है.'-जितेंद्र कुमार, फैक्ट्री मालिक

'कुरकुरे फैक्ट्री में आग लग लग गई है. आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल चुकी है. आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है. अभी भी कोशिश की जा रही है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया जाए. फैक्ट्री की आग गैराज तक पहुंच गयी. जिसके कारण 3 गाड़ियां जल गईं. आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है.'-अजय सिंह, फायर अधिकारी

Last Updated : Sep 15, 2021, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details