बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Patna: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों में हड़कंप - Massive fire breaks out in Patna

Fire In Scrap Warehouse: पटना में मनिहारी दुकान और कबाड़ दुकान में आग लगने की घटना सामने आई है. जिसमें लाखों रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी से लगी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
पटना में कबाड़ गोदाम में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 4:28 PM IST

देखें किस तरह लगी आग.

पटना:पटना में पटाखे की चिंगारी से आग लगने का सिलसिला जारी है. सोमवार को पटनासिटी से बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर इलाके के दो अलग-अलग स्थान पर भीषण आग लग गई. एक आग मनिहारी दुकान में तो दूसरी कबाड़ी की दुकान में लगी. जिसमें लाखों रुपये के सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग रात के नौ बजे लगी. आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

पटना में कबाड़ गोदाम में आग : बताया जा रहा है कि इसमें मनिहारी और कबाड़ की गोदाम जलकर खाक हो गए है. सूचना के बाद मौके पर पहुचीं दमकल की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अबतक आग लगने की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है.अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी से आग लगी है. आग काफी भयावह थी. देखते ही देखते कबाड़ दुकान जलकर राख हो गई.

पटना में आग लगने का सिलसिला जारी: आग लगने की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार जितेंद्र कुमार मौके पहुचे तबतक दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया था. इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है. अब तक तीन से चार दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

"आग लगने की जानकारी रात दस बजे मिली. मौके पर पहुंचा तो दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था. आग कैसे लगी अभी तक जानकारी नहीं है. इस अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है."- जितेंद्र कुमार, दुकानदार

ये भी पढ़ें:

पटना में मनिहारी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों के कॉस्मेटिक जलकर राख

Fire In Patna: पाटलिपुत्रा में झुग्गी झोपड़ी में लगी आग, चार घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details