बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का जनसंवाद कार्यक्रम तेज, बाढ़ पहुंची RJD नेता नमिता नीरज - विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां ताजा खबर

जिले के अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दावेदारों में प्रबल दावेदार और संभावित प्रत्याशी राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह ने भूमिहार बहुल क्षेत्र बेढ़ना और नदावां पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.

जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
mass media program organized

By

Published : Aug 31, 2020, 8:28 AM IST

पटना:बाढ़ विधानसभा में हमेशा से ही राजपूत जाति के प्रत्याशी का कब्जा रहा है. वर्तमान समय में भाजपा से बाढ़ विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू हैं. लेकिन इस बार का समीकरण कुछ खास बनता दिख रहा है. राजद के सभी दावेदारों में प्रबल दावेदार और संभावित प्रत्याशी राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह ने बाढ़ के भूमिहार बहुल क्षेत्र बेढ़ना और नदावां पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.

नमिता सिंह का लगाया नारा
सभी वर्ग के लोगों ने नमिता नीरज सिंह का नारा लगाया ‘15 साल आक्रोश का धीरज, अबकी बार नमिता नीरज’. बाढ़ विधानसभा में राजपूत समुदाय के मतदाता सबसे बड़ी संख्या में है. इसी समुदाय से राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह आती हैं और राजपूत जाति पर नमिता नीरज की मजबूत पकड़ है. इसके साथ ही पिछले चार वर्षों से बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं. संघन जनसंपर्क अभियान का ही नतीजा है कि दलित और अति पिछड़ा समुदाय में भी उनकी अच्छी खासी पकड़ बन गई है. विगत चुनावों में देखा गया है कि यादव और मुस्लिम वोट राजद के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है. यदि आगामी चुनाव में भूमिहार जाति का वोट राजद से जुड़ता है तो, राजद के लिए यह एक मजबूत समीकरण बनता दिखेगा.

जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

विधायक के समर्थकों ने लिया हिस्सा
मोकामा विधायक अनंत सिंह का घर बाढ़ विधानसभा के नदावां गांव में पड़ता है. वहीं नमिता नीरज सिंह के आज के जनसंवाद कार्यक्रम में मोकामा विधायक के समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे प्रतीत होता है की मोकामा विधायक अनंत सिंह ने अपना समर्थन नमिता नीरज सिंह को पूर्ण रूप से दे दिया है. अभी चुनावी बाजारों में यह भी चर्चा जोरों पर है कि मोकामा विधानसभा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह जल्द ही राजद का दामन थामने वाले हैं. बाढ़ में राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह को अनंत सिंह के प्रत्यक्ष समर्थन से बाढ़ विधानसभा राजद का अभेद किला बनता दिख रहा है. राजद नेत्री नमिता नीरज ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में मोकामा विधायक अनंत सिंह का चुनाव प्रचार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details