पटना: तेजी से भारत में पैर पसारते कोरोना वायरस के खौफ का असर आज बिहार विधानसभा में भी दिखा. सरकार की तरफ से तत्परता दिखाते हुए डॉक्टरों की एक टीम यहां तैनात कर दी गई है. कोरोना के कहर से आम से खास तक डरे हुए हैं और सावधानी बरत रहे हैं. इसी सिलसले में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों के बीच भी मास्क का वितरण किया गया.
'समय-समय पर हाथ धोना तो नहीं होगा कोरोना'
स्वास्थ विभाग की तरफ से बिहार विधानसभा में डॉक्टरों की एक टीम को पदस्थापित किया गया है. डॉक्टरों की टीम ने सभी विधायकों को विधानसभा में मास्क वितरण किया. सेनिटाइजर से विधायकों का हाथ भी साफ करवाया गया. वहीं, विधानसभा में ड्यूटी कर रहे विधानसभा मार्शल और पुलिसकर्मियों को भी स्वास्थ विभाग की तरफ से मास्क वितरण किया गया.