बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों और ड्यूटी पर तैनात मार्शल में भी बांटे गए मास्क - विधायकों को बंटे मास्क

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सभी देशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. इसी सिलसिले में आज बिहार विधानसभा में मार्शल और पुलिसकर्मियों को मास्क बांटा गया. साथ ही विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई.

masks were distributed
masks were distributed

By

Published : Mar 16, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 1:32 PM IST

पटना: तेजी से भारत में पैर पसारते कोरोना वायरस के खौफ का असर आज बिहार विधानसभा में भी दिखा. सरकार की तरफ से तत्परता दिखाते हुए डॉक्टरों की एक टीम यहां तैनात कर दी गई है. कोरोना के कहर से आम से खास तक डरे हुए हैं और सावधानी बरत रहे हैं. इसी सिलसले में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों के बीच भी मास्क का वितरण किया गया.

मास्क से अपनी सुरक्षा करते नजर आए सुरक्षाकर्मी

'समय-समय पर हाथ धोना तो नहीं होगा कोरोना'

स्वास्थ विभाग की तरफ से बिहार विधानसभा में डॉक्टरों की एक टीम को पदस्थापित किया गया है. डॉक्टरों की टीम ने सभी विधायकों को विधानसभा में मास्क वितरण किया. सेनिटाइजर से विधायकों का हाथ भी साफ करवाया गया. वहीं, विधानसभा में ड्यूटी कर रहे विधानसभा मार्शल और पुलिसकर्मियों को भी स्वास्थ विभाग की तरफ से मास्क वितरण किया गया.

मास्क पहने पुलिसकर्मी

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए गए. सलाह दी गई कि समय समय पर अपने हाथ धोते रहें और जितना हो सके साफ-सफाई का ख्याल रखें. अपने हाथों को सेंसेटिव सेंस ऑर्गेंस जैसे आंख, नाक और मुंह से बार-बार न छुएं, जितना हो सके दूर रखें. पानी उपलब्ध न होने पर हाथों को वायरस मुक्त करने के लिए सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

विधानसभा में मास्क वितरण

कोरोना को रोकने के लिए अलर्ट पर सरकार

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा समिति कि बैठक में फैसला हुआ है कि आज के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. आपको बता दें कि सरकार बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर काफी अलर्ट है. इस वजह से राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details