पटना:बिहार में कोरोना वायरस को लेकर कई तरह से एहतियात बरते जा रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क और हैंड सैनिटाइजर चाहिए. लेकिन दोनों ही पटना के मुख्य दवा मार्केट से गायब हो गए हैं. बढ़ी डिमांड के बीच मास्क और सैनिटाइजर की कमी पड़ी गई है. ऐसे केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन का दावा है कि सोमवार तक मास्क और सैनिटाइजर मिलना शुरू हो जाएंगे.
बिहार में दवा की मुख्य मंडी पटना के गोविंद मित्रा रोड में है और इन दिनों कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मास्क और सैनिटाइजर के लिए परेशान है. गोविंद मित्रा रोड थोक दवा मंडी से मास्क और सैनिटाइजर गायब हो चुका है. पटना केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के सचिव राजेश का कहना है कि लोगों की मांग के कारण पहले से जो मास्क और सैनिटाइजर था, वो सभी बिक गया है. इसी कारण इसकी कमी आ गई है. लेकिन हम लोगों ने कई कंपनियों से बात की है, सोमवार से मास्क और सैनिटाइजर लोगों को उपलब्ध कराने लगेंगे. राजेश का यह भी कहना है कि कुछ लोग जरूर ब्लैक मार्केट कर रहे हैं लेकिन हम लोगों की भी नजर है और सरकार ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है.