पटना: कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे के मद्देनजर देशभर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में मास्क सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि बावजूद इसके मास्क नहीं लगाने वाले लोगों की सड़कों पर तादात ज्यादा देखने को मिल रही है.
पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में चलाया गया मास्क जांच अभियान - शारीरिक दूरी संबंधी नियमों की अनदेखी
शनिवार को मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में प्रशासन द्वारा मास्क ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें एसडीएम खुद सड़क पर उतरकर नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों की फाइन काटते नजर आए.
![पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में चलाया गया मास्क जांच अभियान पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8603591-thumbnail-3x2-img.jpg)
आलम ये है कि लोग बेखौफ होकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन कर खरीदारी करने में मशगूल हैं. वहीं प्रशासन लगातार सघन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में आज मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में प्रशासन द्वारा मास्क ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें एसडीएम खुद सड़क पर उतरकर नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों की फाइन काटते नजर आए.
शारीरिक दूरी संबंधी नियमों की अनदेखी
गौरतलब है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मा पर्व का माहौल है. जिसको लेकर बाजारों मे खरीदारों की भीड़ उमड़ी हुई है. जबकि कोरोना संक्रमण के दौरान खरीदारी नहीं करने वाले लोगों में दहशत है. वहीं बाजारों में दुकानदार शारीरिक दूरी संबंधी नियमों की धड़ल्ले से अनदेखी कर रहे हैं. वहीं अनुमंडल प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही प्रशासन ने आगे भी ऑपरेशन चलाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की बात दोहराई है.