पटना: राजधानी के सड़कों पर शुक्रवार से 10 दिनों तक सघन मास्क चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया है. मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए पटना जिला प्रशासन पटना प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई है. इसी क्रम में पटना के डीएम और एसएसपी खुद पटना के सड़कों पर उतरकर वाहन चेकिंग अभियान के तहत मास्क चेकिंग कर रहे हैं.
पटना में मास्क चेकिंग मेगा अभियान की शुरुआत, DM ने सड़कों पर उतरकर लिया जायजा
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को विशेष अभियान चलाकर मास्क के उपयोग को प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मास्क चेकिंग अभियान को लेकर कई टीमों का गठन किया गया है. जिनके द्वारा इसकी जांच की जा रही है.
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों को विशेष अभियान चलाकर मास्क के उपयोग को प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मास्क की चेकिंग अभियान को लेकर कई टीमों का गठन किया गया है. जिनके द्वारा इसकी जांच की जा रही है. इसमें सिर्फ पटना शहर में ही 17 टीमें विभिन्न स्थानों पर जांच कर रही हैं.
10 दिनों के चलेगा मेगा अभियान
पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने खुद राजधानी पटना के सड़कों पर उतरकर इस अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत अब तक सैकड़ों लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया है. इनसे फाइन के रूप में 50 भी वसूले गए. वैसे तो करोना महामारी के दौरान लगातार पुलिस प्रशासन की ओर से वाहन चेकिंग अभियान के साथ मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन ने 10 दिनों के लिए मेगा अभियान चलाने का निर्णय लिया है. ताकि पटना जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.