पटना: देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिहार में भी प्रशासन को अलर्ट मोड में कर दिया गया है. वहीं कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई गाइडलाइन भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
पटना: कोरोना को लेकर मसौढ़ी में मास्क चेकिंग अभियान, लोगों को दी गई हिदायत
मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आज सभी जगहों पर मास्क ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही उन्हें मास्क लगाने की सख्त चेतावनी दी गई.
Mask checking campaign regarding corona in masaruhi patna
राजधानी पटना समेत मसौढ़ी में एक बार फिर से मास्क चेकिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. मसौढ़ी के कई इलाकों में स्थानीय पुलिस, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी और अनुमंडल प्रशासन की ओर से जगह-जगह ऑपरेशन चलाकर लोगों को मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई.
लोगों को दी गई सख्त चेतावनी
इस दौरान यात्री वाहनों में बिना मास्क पहने लोगों का चालान काटा गया. वहीं लोगों से जुर्माना वसूलते हुए उन्हें मास्क दिया गया. साथ ही सख्त चेतावनी भी दी गई.