बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जिला प्रशासन के नेतृत्व में चलाया जा रहा है मास्क चेकिंग अभियान - पटना

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन लगातार अपने प्रयास में जुटा है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के कई चौक चौराहों पर पुलिस की एक स्पेशल टीम द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.

patna
पटना

By

Published : Sep 29, 2020, 5:51 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन लगातार अपने प्रयास में जुटा है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के कई चौक चौराहों पर पुलिस की एक स्पेशल टीम द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. दंडाधिकारी राजीव वत्स के नेतृत्व में इस अभियान का आयोजन किया गया.

बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं लगातार काम करती नजर आ रही है. मंगलवार को जिले के के चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके लिए स्पेशल पुलिस फोर्स को नियुक्त किया गया हैं.

मास्क चेकिंग अभियान के साथ लोगों को किया जा रहा जागरुक
इस दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति को 50 रुपए का जुर्माना लगाया गया. वहीं उन्हें जिला प्रशासन द्वारा एक मास्क भी दिया गया. दंडाधिकारी राजीव वत्स ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं. साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को लगभग सौ लोगों को फाइन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details