पटना: देश के कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर से कहर बरपाने लगा है. महाराष्ट्र, पंजाब समेत अनेक राज्यों में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग कर प्रभावी कदम उठाने को कहा है. ऐसे में बिहार में भी राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है. इसी कड़ी में पटनासिटी में जगह-जगह मास्क चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है.
पटना में मास्क कैंपेन की शुरुआत कर दी गई है. दुकानदारों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही आम जनता से भी कोविड-19 से बचाव के जारी गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है.