बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, मास्क चेकिंग अभियान तेज

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लिहाजा राजधानी समेत अन्य जिलों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पटना के कई इलाकों में मास्क जांच तेज कर दी गई है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 10, 2021, 3:09 PM IST

पटना:राजधानी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्याबढ़ती जा रही है. सरकार ने इसको लेकर नए गाइडलाइन भी जारी किए हैं. शनिवार से शाम 7 बजे ही पटना की सभी दुकानें बंद कर दी जाएंगी. सड़कों पर लोग बिना मास्क का नहीं निकले, इसको लेकर पटना में जिला प्रशासन की तरफ से सभी चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-पटना: कोरोना को लेकर गृह विभाग ने जारी किया गाइडलाइन

मास्क चेकिंग अभियान
पटना के हज भवन क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान में चलाया जा रहा है. सचिवालय थाने के सब इंस्पेक्टर लव कुश कुमार का कहना है कि सरकारी आदेश के अनुसार हम लोग मास्क चेकिंग कर रहे हैं. जो लोग इसको लेकर जागरूक नहीं है उन्हें कोरोना संक्रमण और गाइड लाइन के बारे में भी बता रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित महिला ने जुड़वा बच्चे को दिया जन्म, PMCH के इनकार के बाद निजी अस्पताल में हुआ प्रसव

मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
निश्चित तौर पर राजधानी पटना में कोरोना के दूसरे वेव में भी मरीजों की काफी संख्या हो गई है. सतर्कता को लेकर लोगों को प्रशासन जागरूक भी कर रहा है. लोग बिना मास्क के घर से नहीं निकले इसको लेकर प्रशासन सख्ती बरतते नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details