मसौढ़ी :अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लिहाजा अब कोरोना गाइड लाइन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी में अलग-अलग जगहों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया.
इस दौरान जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था उनसे जुर्माना वसूला गया और मास्क देकर जागरूक किया गया. मसौढ़ी, धनरूआ, पुनपुन में प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है.