पटना(मसौढ़ी):राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है. बावजूद लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से अनुमंडल प्रशासन की ओर से मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंडों के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
मसौढ़ी: बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस सख्त, बगैर मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई
मास्क पहनने औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. बिना मास्क के घूम रहे ऑटो चालकों का चालान काटा गया और यात्रियों को भी फटकार लगाई गई.
चेकिंग के दौरान सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे और बिना मास्क के घूम रहे यात्रियों और बस-ऑटो चालकों पर कार्रवाई की गई. दोषी पाए जाने पर उनसे जुर्माना वसूला गया. पुलिसिया कार्रवाई से ऑटो चालकों में हडकंप मचा हुआ है.
तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
बहरहाल प्रशासन की ओर से लगातार चलाये जा रहे अभियान के बावजूद अभी भी लोग कोरोना महामारी के खतरे से अंजान बने हुए हैं. पटना से सटे मसौढ़ी की बात करें तो यहां इक्का-दुक्का लोग ही मास्क पहने नजर आ रहे हैं. जबकि अधिकांश लोग कोरोना से बेखौफ नजर आ रहे हैं. पुलिस को देखकर वे मास्क पहन लेते हैं फिर आगे जाकर उतार देते हैं. उनकी लापरवाही के कारण उनकी जान को खतरा बढ़ रहा है.