बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : यादव-दलित बाहुल मसौढ़ी विधानसभा सीट पर आरजेडी और जदयू के बीच कांटे की टक्कर होती है. इस बार भी दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. वहीं, एलजेपी भी हुंकार भरने को तैयार है.
- मसौढ़ी सीट पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.
- मसौढ़ी विधानसभा सीट सुरक्षित सीट है, जो 1957 में अस्तित्व में आई.
- यहां करीब 3 लाख वोटर हैं. इनमें1.61 लाख पुरुष हैं और 1.40 लाख के करीब महिला वोटर हैं.
जेडीयू ने 2010 तक यहां लगातार तीन बार जीत दर्ज की. लेकिन पिछली बार 2015 चुनाव में गठबंधन के तहत ये सीट आरजेडी के खाते में गई. आरजेडी ने यहां से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे नंबर पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा रही. इस बार समीकरण बदले नजर आ रहे हैं.