पटना: जम्मू में पोस्टेड सीआरपीएफ के जवान पशुपति नाथ उर्फ पंकज पांडे ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. पशुपति नाथ उर्फ पंकज पांडे का घर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सरवां गांव में था. वर्ष 2007 में सीआरपीएफ में नौकरी लगी थी. गांव के लाल पंकज पांडे की ड्यूटी के दौरान मौत की खबर से पूरा इलाका गमगीन है. बताया जा रहा है कि 13 जनवरी की शाम तक शहीद जवान का शव मसौढ़ी पहुंच जाएगा.
दो साल से जम्मू में थे पोस्टेडः पशुपति नाथ ऊर्फ पंकज पांडे मसूरी के सरवां गांव के रहने वाले थे. जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात थे. पशुपति नाथ पांडे 2 साल पहले ही सीआरपीएफ में ड्यूटी पर तैनात हुए थे, लेकिन अचानक कल शुक्रवार को ड्यूटी पर हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया. इनका पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से दानापुर रेजीमेंट पहुंचेगा. जहां शहीद को सलामी दी जाएगी. उसके बाद देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर मसौढ़ी पहुंचेगा.