बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : लापरवाह 7 कर्मचारियों पर मसौढ़ी SDM ने गिराई गाज, स्पष्टीकरण के साथ लगाई वेतन पर रोक - एसडीएम प्रीति कुमारी

पटना के मौसढ़ी प्रखंड में ड्यूटी से गायब रहने वाले 7 कर्मचारियों पर एसडीएम ने कार्रवाई की है. सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही सभी का वेतन स्थगति करने का निर्देश भी एसडीएम की ओर से दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 8:55 PM IST

पटना : पटना के मसौढ़ी में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने की मिल रही शिकायत को देखते हुए एसडीएम प्रीति कुमारी ने शुक्रवार को मसौड़ी प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड स्वछता समन्वयक संदीप कुमार समेत सात कर्मचारी ड्यूटी से गायब दिखे. ऐसे में एसडीएम ने सभी 7 कर्मचारियों पर स्पष्टीकरण निकालते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई की है. उन सभी को आगाह किया है कि अगले बार से अगर ड्यूटी के प्रति लापरवाह बने तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच टकराव, KK Pathak के निर्देश को 24 घंटे के भीतर राजभवन ने किया खारिज


औचक निरीक्षण में 7 कर्मचारियों पर गाज : एसडीएम के औचक निरीक्षण में गायब रहे पदाधिकारी में संदीप कुमार (प्रखंड स्वछता समन्वयक), जयप्रकाश कुमार( प्रधान लिपिक), राकेश कुमार(आईटी अस्सिटेंट), रविंद्र कुमार एवं संतोष कुमार आवास योजना के डाटा ऑपरेटर, राजेश कुमार (नजीर ), खुर्शीद आलम ( उर्दू अनुवादक) शामिल हैं.


''ड्यूटी के प्रति लापरवाह बनने वाले कर्मचारियों को खैर नहीं हैं. लगातार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जाएगा और उन सब पर कार्रवाई की जाएगी, मसौढ़ी प्रखंड में औचक निरीक्षण किया गया है, 7 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित थे. उन सभी को स्पष्टीकरण करते हुए वेतन स्थगित की कार्रवाई की गई है.''- प्रीति कुमारी, एसडीएम मसौढ़ी

वेतन रोकने का आदेश :बता दें कि अक्सर शिकायतें मिल रहीं थी कि इस तरह के कर्मचारी विभागों में आते ही नहीं हैं. उनके लापरवाही भरे रवैये से आम पब्लिक हमेशा सफर करती थी. हर दिन मिल रही शिकायतों को जांचने के लिए खुद मसौढ़ी एसडीएम जब संबंधित विभागोंं में निरीक्षण पर पहुंची तो शिकायतों का सत्यापन भी हो गया. उन्होंने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर एक्शन का निर्देश दिया और वेतन भी रोकने को कह दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details