बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Masaurhi News: पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर SDM ने पुनपुन घाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - मसौढ़ी न्यूज

मसौढ़ी में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की तैयारी शुरू हो गई है. एसडीएम प्रीति कुमारी ने पुनपुन में घाटों का निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कराने को लेकर प्रस्ताव लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी एसडीएम ने घाट का किया निरीक्षण
मसौढ़ी एसडीएम ने घाट का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 3, 2023, 11:11 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की तैयारी शुरू हो गई है.पिंडदान का प्रथम द्वार कहे जाने वाला पुनपुन घाट पर आगामी 28 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की शुरुआत हो रही है. जिला प्रशासन मेले की तैयारी में जोर-शोर से जुट गया है. इसको लेकर मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमार ने पुनपुन घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई विभागीय दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Masaurhi News: अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर SDM ने की बैठक, तिर्थयात्रियों को मिलेगी हर सुविधा

एसडीएम ने किया घाट का निरीक्षण: मसौढ़ी अनुमंडल का पुनपुन घाट जिसे पिंडदान का प्रथम द्वार कहा जाता है. बाहर से आने वाले पिंडदानी पहले पुनपुन घाट पर ही पिंड का पहला तर्पण करते हैं. इसके बाद गया के फल्गु नदी तट पर जाकर पिंडदान का पूरा तर्पण किया जाता है. कहा जाता है कि भगवान श्रीराम भी अपने पिता के पिंड का तर्पण पहले पुनपुन घाट पर ही किए थे. ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा पुनपुन घाट को अंतरराष्ट्रीय ख्याति का दर्जा दिया है.

अक्टूबर-नवंबर में होगा मेले का आयोजन: जिला प्रशासन द्वारा आगामी 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाएगा. मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाएगा. जिसकी तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. एसडीएम ने पुनपुन घाट का स्थल निरीक्षण करने के लिए अपने दल बल के साथ पहुंची. जहां उन्होंने विभिन्न जगहों पर जाकर विभागीय दिशा निर्देश दिए.

मेले की तैयारी को लेकर दिए गए कई निर्देश: निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नगर पंचायत पुनपुन को साफ सफाई का निर्देश दिया. इसके अलावा पेयजल के लिए स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को पानी की व्यवस्था करने को कहा. वहीं पथ निर्माण विभाग को टूटे हुए सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश दिया. सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार एवं मधुसूदन सिंह ने पुनपुन बाजार में अतिक्रमण और हाईटेंशन तार को केबलिंग करने के अलावा कई जगहों पर घाट तक पहुंच पथ को मरम्मत करने की मांग की है.

"आगामी 28 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला की शुरूआत हो रही है. जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराए जाने को लेकर प्रस्ताव लिया गया है. पर्यटन मंत्री के अलावा स्थानीय विधायक और सांसद भी शामिल होगें. मेले की तैयारी जोर शोर से की जा रही है."- प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details