बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Masaurhi News : सर्द रात में सड़कों पर निकले SDM, ठंड से ठिठुर रहे लोगों को बांटे कंबल - Patna News

Patna News राजधानी पटना के मसौढ़ी में रात में एसडीएम सड़कों पर निकले और ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कंबल वितरण किया है. उन्होंने रात में प्लेटफॉर्म पर सोने वाले लोगों के बीच जाकर भी जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

वन
वन

By

Published : Jan 17, 2023, 8:06 PM IST

एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कंबल वितरण किया

पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में एसडीएमअनिल कुमार सिन्हा ने कंबल वितरण (Distribution Of Blanket In masaurhi) किया है. प्रखंड के कई इलाकों में जाकर फुटपाथ पर सोने वाले, चौक चौराहे एवं प्लेटफॉर्म पर सोने वाले लोगों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना और कंबल वितरण किया है. इसके साथ ही उन्होंने आसपास के कई और इलाकों में जाकर रात में ही कंबल वितरण किया है.

ये भी पढ़ें - Patna News: रैन बसेरा की मांग को लेकर ऑटो यूनियन संघ और रिक्शा चालकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

एसडीएम ने किया कंबल वितरण: जिले के मसौढ़ी क्षेत्र के लोगों को ठंड से बचाने के लिए एसडीएम ने सर्द रात में वैसे लोगों के पास पहुंचे जो फुटपाथ को अपना ठिकाना बनाए रहते हैं. उन्होंने उन लोगों के बीच जाकर घूम-घूमकर विभिन्न चौक चौराहों पर कंबलों का वितरण किया. एसडीएम ने कंबल वितरण की शुरूआत सबसे पहले तारेगना रेलवे प्लेटफार्म पर सोए हुए कई भीख मांगने वालों से की है. इसके साथ ही उन्होंने कई लाचार व्यक्तियों, महिलाओं के बीच जाकर कंबल का वितरण किया है. प्लेटफॉर्म पर वितरण समाप्त करने के बाद वो तारेगना रेलवे गुमटी चौराहा, कर्पूरी चौक, पूर्वी बस स्टैंड, पश्चिमी बस स्टैंड के साथ ही अनुमंडल चौराहा पर सड़क किनारे सोने वाले लाचार एवं भीख मांगने वाले लोगों को जाकर कंबल का वितरण किया है.



जरूरत पड़ने पर अभियान चलाया जाएगा: कंबल वितरण करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में एसडीएमअनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि जो भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. उनके बीच जाकर कंबल वितरण कर रहे हैं. इसकी और जरूरत पड़ने पर ससमय अभियान चलाया जाएगा.

"इस इलाके में कई लोग सर्द रात में फुटपाथ को अपना ठिकाना बनाए रहते हैं. जिनके पास सोने के लिए अपना घर नहीं हैं. उन लोगों के बीच जाकर कंबल वितरण की जा रही है. वैसे जितने लोग जो सड़क, फुटपाथ पर सोकर इस ठंड में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन लोगों के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया गया है. इस तरह से विभिन्न चौक चौराहों पर कंबलों का वितरण किया गया. इसकी शुरूआत सबसे पहले तारेगना रेलवे प्लेटफार्म पर सोए हुए कई भीख मांगने वालों से की गई. जिसके बाद फूटपाथ पर सोए हुए कई लाचार व्यक्तियों, महिलाओं के बीच जाकर कंबल का वितरण किया है."- अनिल कुमार सिन्हा एसडीएम मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details