पटना: बिहरा में लगातार ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी पटना में भी सुबह और रात के वक्त तापमान लगातार गिर रहा है. ऐसे में बेघर और गरीबों को हो रही परेशानी को देखते हुए मसौढ़ी नगर परिषद की ओर से रयान बसेरा की व्यवस्था की गई है. जिसका एसडीएम एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने सोमवार को निरीक्षण किया. बता दें कि यह रैन बसेरा दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत बेघर और गरीबों के लिए बनाई गई है.
नगर परिषद कार्यालय के पास बना रैन बसेरा: वहीं, बढ़ते ठंड को देखते हुए मसौढ़ी में बेघर और गरीबों को ठंड से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद की ओर से तकरीबन 50 से अधिक व्यक्तियों की क्षमता वाला रैन बसेरा बनाया गया है. यह रैन बसेरा नगर परिषद कार्यालय के पास बनाया गया है, जिसमें पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. इसके अलावा गांधी मैदान के पास भी 50 व्यक्तियों की क्षमता वाला रैन बसेरा बनाया गया है.
सुविधाओं से लैस रैन बसेरा से होगी सहूलियत: जिले में जब कड़ाके की ठंड होगी तो गरीबों और बेधरों को इसमें समुचित लाभ मिलेगा. इसके लिए एसडीएम प्रीति कुमारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने मसौढ़ी में दो जगहों पर बने रैन बसेरा का जायजा लिया. इसके अलावा रैन बसेरा के पास सुविधाओं का जायजा लेते हुए एसडीएम प्रीति कुमारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश भी दिए.