मसौढ़ी:राजधानी पटना से सटेनगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में आगामी 9 जून को वोटिंग होनी है. जिसको लेकर एक ओर जहां प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वहीं उम्मीदवारों के बीच भी चहल कदमी तेज हो गई है. सुबह से लेकर शाम तक गली-मोहल्ले, नुक्कड़, चौक-चौराहे पर प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं अपने दावे और वादे के साथ वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने, साफ-सफाई समेत तमाम बुनियादी समस्याओं को मुद्दा बनाकर वोट मांगते दिख रहे हैं.
Municipal By Election 2023: चुनाव प्रचार में पुरुषों पर महिला उम्मीदवार भारी! 9 जून को होना है मतदान
पटना से सटे मसौढ़ी में नगरपालिका उपचुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में उम्मीदवारों की सरगर्मी बढ़ गई है। हर उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं, वहीं मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच पुरुष उम्मीदवारों के मुकाबले महिलाओं उम्मीदवार भारी पड़ रही हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
3 महिला उम्मीदवार का दबदबा: इस बीच पूरे नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिसमें 3 महिला उम्मीदवार है और 6 पुरुष उम्मीदवार हैं लेकिन इन सभी के बिच महिला उम्मीदवार भारी पड़ती दिख रही हैं. बता दें कि 1754 मतदाता उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत लिखेंगे वही दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनावी मैदान में इस बार विभा देवी, सुषमा देवी, रूबी देवी के अलावा सुनील साव, रामविषय कुमार, दिनेश कुमार यादव, मोहम्मद मुमताज आलम ,मोहम्मद अरमान आलम, मुकेश कुमार, आदि उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
मतदाताओं के बीच बढ़ा उत्साह:नगर परिषद वार्ड संख्या 23 में होने वाली 9 जून के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच सरगर्मी बढ़ गई है. मतदाताओं के बीच भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले निकाय चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार की हत्या हो गई थी. जिस वजह से उस वार्ड का चुनाव टल गया था. ऐसे में एक बार फिर से इस वार्ड में चुनाव होने जा रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि एक लंबे अरसे से इंतजार हो रहा था ऐसे में कुल 9 उमीदवार हैं. 1754 वोटर हैं और 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं चुनावी तैयारियां जोरों पर चल रही है.