बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट का होगा सौंदर्यीकरण, सांसद रामकृपाल ने किया निरीक्षण - MP Ramkripal inspected Talab Ghat

पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने बुधवार को मसौढ़ी स्थित मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट का निरीक्षण (Patliputra MP Ramkripal Yadav inspected chhath ghat) किया. इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षित घाटों की पहचान कर लोगों को इसकी जानकारी दें. पढ़ें पूरी खबर

मसौढ़ी मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट
मसौढ़ी मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट

By

Published : Oct 26, 2022, 5:35 PM IST

मसौढ़ी :लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) को लेकर मसौढ़ी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को मसौढ़ी स्थित मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट निरीक्षण किया. अधिकारियों को जल्द से जल्द छठ घाट तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सांसद निधि से तालाब के चारदीवारी के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. इसके अलावा वैकल्पिक रास्ता की मांग को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से गुजारिश करेंगे.

पढ़ें पूरी खबर... CM नीतीश ने सड़क मार्ग से किया छठ घाटों का निरीक्षण, स्टीमर के पीलर से टकराने की घटना का चोट भी दिखाया

तालाब घाट के चहारदीवारी का सौंदर्यीकरण करेंगे:पाटलिपुत्र सांसद ने कहा कि यह तालाब घाट पर कई पौराणिक कथाएं हैं, जहां पर मन्नते पूरी होती है. जिसको लेकर हर वर्ष छठ पर्व के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर छठ पूजा करने आते हैं. ऐसे में सांसद निधि के द्वारा तालाब घाट के चहारदीवारी का सौंदर्यीकरण करेंगे. जितना भी शक्ति हो सके छठ घाट का सौदर्यीकरण करेंगे, इसके साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से गुजारिश करेंगे. इस छठ घाट पर वैकल्पिक मार्ग बनना चाहिए. लगातार कई बार यह मांग अभी तक लंबित है.

28 अक्टूबर 2022 को है नहाय खायः लोक आस्था का यह पर्व 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा. कार्तिक माह के चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद व्रत का पारण यानि समापन किया जाता है. छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 से होगी. पहले दिन यानी 28 अक्टूबर को नहाय खाय होगा. छठ महापर्व के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है. खरना 29 अक्टूबर को है. 30 अक्टूबर 2022 छठ पूजा पहला अर्घ्य है. 31 अक्टूबर को सुबह वाला अर्घ्य दिया जाएगा.

"मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 58 छठ घाटों पर छठ पूजा की तैयारी चल रही है. जहां पर प्रशासनिक तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट का निरीक्षण किया हूं. मैं अपने फंड से चारदीवारी बनवाऊंगा."-रामकृपाल यादव, सांसद,पाटलिपुत्रा

पढ़ें पूरी खबर... Chhath Puja 2022: पटना डीएम ने छठ घाटों का लिया जायजा, जल्द दुरुस्त करने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details