मसौढ़ी: बिहार केमसौढ़ी सिविल कोर्ट (Advocates of Masaurhi Civil Court) के सभी अधिवक्ता नाराज होकर तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं. अधिवक्ताओं के इस हड़ताल से 3 दिनों तक मसौढ़ी सिविल कोर्ट की सभी न्यायिक प्रक्रिया ठप रहेगी. बताया जा रहा है कि मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट लाने की मांग को लेकर लगातार लोग विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अपनी मांगो को लेकर अधिवक्ताओं ने हड़ताल पर बैठ कर न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है.
पढ़ें-मसौढ़ी में 20वें दिन अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी, मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार
मसौढ़ी में एक्साइज कोर्ट की मांग:मसौढ़ी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने बताया कि लगातार हम सभी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट लाने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया था. ऐसे में पूरे पटना जिला में मसौढी अनुमंडल को छोड़कर सभी अनुमंडल में एक्साइज कोर्ट की सुविधा बहाल कर दी गई है लेकिन अभी तक मसौढ़ी सिविल कोर्ट में उत्पाद अधिनियम का कोर्ट नहीं आ पाया है. इसकी वजह से मसौढ़ी कोर्ट के सभी वकील परेशान हो रहे हैं. सस्ता और सुलभ न्याय को लेकर सरकार की चल रही योजनाएं हाथी के दांत साबित हो रहे हैं. जिसको लेकर मसौढ़ी सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ता 3 दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. कोर्ट के कामकाज ठप रहेगा. अगर इस बार भी एक्साइज कोर्ट नहीं लाया गया तो उग्र विरोध प्रदर्शन होगा.