पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी और पुनपुन इलाकों के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही 6 करोड़ की लागत से मसौढ़ी और पुनपुन पीएचसी अपग्रेड होंगे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में (Masaurhi PHC will be upgraded) अपग्रेड करने की मंजूरी मिल गई है. बहुत जल्द इस पर निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद मरीजों को अब इधर-उधर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. बेड से लेकर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सुविधा मिल पाएगी.
इसे भी पढ़ें : Bihar Corona Update: मुंगेर में कोरोना विस्फोट, 10 BMP जवान सहित 17 लोग मिले पॉजिटिव
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा मसौढी विधानसभा के अंतर्गत कई स्वास्थ्य उप केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाना है, जहां 06 बेड के बजाय 30 बेड होंगे और कई सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जा रहा है.
बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा 6 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. 15 माह के अंतर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. सिविल सर्जन डॉक्टर विभा कुमारी ने बताया कि, मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पुनपुन स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाना है. जिसको लेकर स्थल निरीक्षण किया गया है. बहुत जल्द ही काम की शुरुआत हो जाएगी.
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने तकरीबन 6 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. जिस पर महालेखाकार ने भी अपनी मुहर लगा दी है . स्वीकृति राशि से भवन निर्माण के साथ-साथ अन्य सुविधाओं व संसाधन को विकसित किया जाना है, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके, पीएचसी मसौढ़ी को नया रूप देने का कार्य की शुरुआत नए साल में शुरू हो जाएगी.
'मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की मंजूरी मिल गई है. कार्यस्थल के निरीक्षण के लिए भवन निर्माण के इंजीनियर आकर जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को अपडेट कर रहे हैं. ':- डॉ. रामानुज सिंह, चिकित्सा प्रभारी मसौढ़ी
ये भी पढ़ें : बिहार के 34 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 749
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP