बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में 20वें दिन अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी, मांगें पूरी नहीं होने तक कार्य का बहिष्कार - etv bharat news

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में 20 दिनों से कामकाज ठप (Judicial Work Stopped in Masaudhi Civil Court) है. अधिवक्ताओं के हड़ताल पर जाने से किसी भी मामले का निपटारा नहीं हो पा रहा है. अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक वे कार्य का बहिष्कार करेंगे.

Masaurhi Advocates Association strike continues
मसौढ़ी में 20वें दिन अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी

By

Published : Dec 20, 2021, 10:12 PM IST

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में 20 दिन से अधिवक्ताओं की हड़ताल (Advocates Strike in Masaurhi for 20 Days) जारी है. 6 सूत्री मांगों को लेकर एडवोकेट न्यायिक कार्यों से विरत (Advocate Abstains from Judicial Work in Masaurhi) हैं. जिससे कोर्ट नहीं संचालित हो पा रही है. जिससे मुवक्किलों की परेशानी बढ़ गई है. लोग केस की पैरवी और जेल में बंद अपनों को छुड़ाने के लिए परेशान दिख रहे हैं. कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- मांझी ने फिर दी सफाई, कहा- 'पूरे ब्राह्मण समाज पर नहीं.. पैसा वसूलने वालों पर की टिप्पणी'

बता दें कि 6 सूत्री मांगों को लेकर मसौढ़ी सिविल कोर्ट अधिवक्ताओं का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को 20वें दिन भी उन्होंने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. कोर्ट परिसर में बैठकर सभी अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगीं तब तक विरोध प्रदर्शन होता रहेगा.

देखें वीडियो

मसौढ़ी सिविल कोर्ट के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने बताया कि पहले मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एनआईए एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और शराब मामले में स्पीडी ट्रायल होता था. इसके साथ ही अग्रिम जमानत की सुनवाई होती थी, लेकिन अब यह सारे मामले पटना में हो रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी सिविल कोर्ट का क्या मतलब रह जाएगा. यहां के सारे वकील बेरोजगार हो चुके हैं. जब तक हम अधिवक्ताओं की 6 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

'हम सभी अधिवक्तागण 27 नवंबर से हड़ताल पर बैठे हैं. हाईकोर्ट के जज और बिहार सरकार से हमारी सीधी लड़ाई है. 6 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगा.-महेंद्र सिंह अशोक, अध्यक्ष बार एसोसिएशन मसौढ़ी

ये भी पढ़ें- बिहार में शीतलहर : पटना में स्कूलों का समय बदला, सुबह 9 से पहले और साढ़े 3 बजे के बाद नहीं चलेगी क्लास

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details