पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में 20 दिन से अधिवक्ताओं की हड़ताल (Advocates Strike in Masaurhi for 20 Days) जारी है. 6 सूत्री मांगों को लेकर एडवोकेट न्यायिक कार्यों से विरत (Advocate Abstains from Judicial Work in Masaurhi) हैं. जिससे कोर्ट नहीं संचालित हो पा रही है. जिससे मुवक्किलों की परेशानी बढ़ गई है. लोग केस की पैरवी और जेल में बंद अपनों को छुड़ाने के लिए परेशान दिख रहे हैं. कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें- मांझी ने फिर दी सफाई, कहा- 'पूरे ब्राह्मण समाज पर नहीं.. पैसा वसूलने वालों पर की टिप्पणी'
बता दें कि 6 सूत्री मांगों को लेकर मसौढ़ी सिविल कोर्ट अधिवक्ताओं का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को 20वें दिन भी उन्होंने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया. कोर्ट परिसर में बैठकर सभी अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगीं तब तक विरोध प्रदर्शन होता रहेगा.