बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3500 दीपों से जगमगाया मसौढ़ी मणिचक श्री विष्णु सूर्य मंदिर घाट, कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़

मसौढी के श्री विष्णु सूर्य मंदिर तालाब घाट (Shri Vishnu Surya Mandir Talab Ghat of Masodhi) 3500 दीप से जगमग हो उठा. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सुबह से ही गंगा स्नान पूजा अर्चना चल रहा है. शाम को चंद्रग्रहण के कारण देर शाम 8:00 बजे से दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

विष्णु सूर्य मंदिर घाट पर दीपोत्सव
विष्णु सूर्य मंदिर घाट पर दीपोत्सव

By

Published : Nov 8, 2022, 10:09 PM IST

पटना : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मसौढी के श्री विष्णु सूर्य मंदिर तालाब घाट पर दीपोत्सव का (Deepotsav program at Talab Ghat) कार्यक्रम किया गया. जहां इस बार 3500 मिट्टी के दीए जलाए गए हैं. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान और भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और तुलसी का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ जगह-जगह पर पूजा अर्चना की गई. शाम को डेढ़ घंटे चंद्रग्रहण रहने की वजह से पूजा अर्चना बंद रही. देर शाम 8:00 बजे से पूजा शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही.

ये भी पढ़ें : VIDEO: पटना के मसौढ़ी में मनी देव दीपावली, 1251 दीप जलाकर की गंगा आरती

भजन कीर्तन से गूंजायमान हुआ तालाब घाट :कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव के पुत्र कार्तिक का जन्मदिन है. ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर उनको जन्मदिवस पर भी उनका आयोजन किया जाता है. इसके अलावा भगवान शिव ने त्रिपुरा नामक राक्षस का वध किया था. जिसको लेकर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाता है. इस मौके पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. 3500 दिए जलाए गए और घंटों मां गंगा को आह्वान को लेकर भजन कीर्तन से घंटों पूरा माहौल भक्तिमय रहा. लोगों ने गंगा आरती कर सुख समृद्धि की कामना की.

"श्री विष्णु सूर्य मंदिर तालाब घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया. जहां इस बार 3500 मिट्टी के दीए जलाए गए हैं. सुबह से ही घाट पर लोगों की भीड़ जुट गयी. शाम को चंद्रग्रहण के कारण देर शाम 8:00 बजे से दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया. "-नवल भारती, सचिव, श्री विष्णु सूर्य मंदिर

ये भी पढ़ें : गंगा और गंडक नदी के संगम पर दिखा अद्भुत नजारा, 1.51 लाख दीप जलाकर मना दीपोत्सव

ABOUT THE AUTHOR

...view details