पटना: कोरोना वायरस को लेकर जिले का मसौढ़ी जेल प्रशासन अलर्ट पर हैं. इस संक्रमण को लेकर कैदियों से मिलने पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
मसौढ़ी उपकारा में जेल प्रशासन अलर्ट, कोरोना को लेकर बरती जा रही है सतर्कता - coronavirus latest news
कोरोना वायरस को लेकर मसौढ़ी के उपकारा में विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जेल प्रशासन की ओर से कैदियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
कोरोना
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जेल में सभी कैदियों को मास्क दिया गया है. साथ ही जगह-जगह हैंड वॉश की व्यवस्था की गई है और सैनिटाइजर को यूज करने के लिए कहा जा रहा है.
उपकारा में भी अलर्ट पर प्रशासन
मसौढ़ी उपकारा के प्रभारी जेल अधीक्षक ओमकार दत्त तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जेल में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कैदी-परिजन मुलाकात बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस फैलने के कारण उपकारा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है.