पटना (मसौढ़ी):प्राथमिक विद्यालय (Primary School) बैरीचक में अब पढ़ाई शुरू हो चुकी है. कई सालों से स्कूल में पठन-पाठन बंद था. तालों में भी जंग लग गए थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से इस खबर को दिखाया. खबर चलने के बाद जिलाधिकारी (Patna DM) ने खुद संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को निर्देश दिया कि आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए. उसके बाद स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई है.
यह भी पढ़ें- कई साल से नहीं खुला मसौढ़ी का बैरीचक प्राथमिक स्कूल, जंग खा रहे ताले
अब बच्चों के चेहरे पर खुशी है. अभिभावक भी ईटीवी भारत को धन्यवाद दे रहे हैं. अभिभावकों को चिंता थी कि स्कूल बंद रहने से बच्चे कैसे पढ़ सकेंगे. अब उनके बच्चे स्कूल जाने लगे हैं. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी खबर को सराहा है.