पटनाः लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है. ऐसे में कई सामाजिक संस्था लोगों की मदद कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी में मारवाड़ी समाज ने नगर निगम के कर्मियों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
पटनाः मारवाड़ी समाज ने नगर निगम सफाई कर्मियों के बीच बांटा राशन
मारवाड़ी समाज ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए गोल घेरे बनाए थे. जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मियों को उचित दूरी पर खड़ा किया गया और उनके हाथों को सैनिटाइज कराया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति किया गया जागरूक
मारवाड़ी समाज ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए गोल घेरे बनाए थे. जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मियों को उचित दूरी पर खड़ा किया गया और उनके हाथों को सैनिटाइज कराया गया. जिसके बाद उनके बीच राशन का वितरण किया गया साथ ही आर्थिक मदद भी की गई.
कार्यक्रम का आयोजन
संगठन के सदस्य कमल नोपानी ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मी इस विपदा की घड़ी में भी अपना कार्य कर रहे है. ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम इनका हौसला अफजाई करें. इसलिए आज हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है.