पटना: अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. सरकार जहां इसे एक ऐतिहासिक कदम बता रही है. वहीं, विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. जबकि इस फैसले से कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान संजय सिन्हा के परिजन काफी खुश हैं.
पटना: आर्टिकल 370 हटाने के फैसले से खुश है पुलवामा हमले में शहीद जवान का परिवार - indian army
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधान को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले से कश्मीर में शहीद हुए जवान संजय सिन्हा के परिजन काफी खुश हैं. परिजनों का कहना है कि इससे कश्मीर के लोगों के साथ वहां तैनात जवानों की भी स्वतंत्रता बढ़ेगी.
घाटी में सबकी स्वतंत्रता बढ़ेगी
परिजनों से जब बात की गई तो वहां मौजूद शहीद संजय सिन्हा का बेटा ओमप्रकाश का कहना था कि यह बहुत ही अच्छा फैसला है. इससे कश्मीर में रहने वाले लोगों की स्वतंत्रता बढ़ेगी और अब यह भारत का ही एक राज्य बन गया है. इससे वहां तैनात जवानों को आतंकियों के खिलाफ लड़ने में स्वतंत्रता मिलेगी.
कम होगी पत्थरबाजी
शहीद संजय सिन्हा के बेटे ने यह भी कहा कि कश्मीर में इससे पत्थरबाजी की घटना कम हो जाएगी और शांति बनी रहेगी. कश्मीर अब भारत के अधीन ही है और यह काफी अच्छी बात है.