बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कंधे पर मां का सिर... सामने शहीद पिता का पार्थिव शरीर.. रोते हुए बेटा बोला- 'पापा अमर रहें...'

जम्मू कश्मीर में शहीद जवान रमेश शर्मा का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह उनके पैतृक गांव खौरेठा नगर (Ramesh Sharma body reached khauraitha nagar) पहुंचा. जहां उन्हें सलामी दी गई. बता दें कि शहीद जवान की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
जवान का पार्थिव शरीर

By

Published : Jan 25, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 2:45 PM IST

पटना: भारतीय सेना के 6 आरआर बटालियन के जवान रमेश शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा का पार्थिव शरीरमंगलवार सुबह पटना जिले के बिक्रम प्रखंड (BSF Jawan Ramesh Sharma Martyr in Kashmir) के खौरैठा नगर पहुंचा. नगर में जैसे ही सेना की गाड़ी पहुंची वैसे ही गांव में लोगों के बीच मातम पसर गया. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव के लोग भारत माता की जय और वीर जवान अमर रहे के नारों के साथ गांव के लाल को देश की सेवा के लिए सम्मान दिया गया. गांव में रीति रिवाज के अनुसार जवान के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा.

मंगलवार सुबह गांव में सभी की आंखें नम थी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. घर के सामने ही शहीद के पार्थिव शरीर को रखकर सलामी दी गई. शहीद जवान के बड़े भाई को इस बात का गर्व भी हो रहा था कि उनका छोटा भाई देश की सेवा करते-करते शहीद हो गया. गांव के लोगों की आंखों में अपने लाल के खोने का गम दिखाई दे रहा था. सेना के पदाधिकारी का कहना था कि शहीद जवान रमेश शर्मा का पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया है. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही जवान की पत्नी और बड़े बेटे ने सलामी दी. शहीद के बेटे ने पापा अमर रहे का नारा लगाया.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पहुंचा CRPF जवान सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

'मेरा छोटा भाई रमेश कुमार उर्फ पप्पू शर्मा, जो जम्मू कश्मीर के 6 आरआर बटालियन के कुपवाड़ा में पदस्थापित था. मेरे भाई की ड्यूटी जमीन से 1500 फीट ऊपर लगी हुई थी. ड्यूटी के दौरान ही भाई की तबीयत बिगड़ी थी. एक सप्ताह पूर्व पहले सूचना मिली थी कि वह आरआर दिल्ली असपयाल में भर्ती हैं. जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. पहले क्या हुआ क्या नहीं, इसकी जानकारी हमें नहीं मिली है.'- दीनानाथ शर्मा, शहीद जवान के बड़े भाई

ये भी पढ़ें:शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का शव पहुंचा बेगूसराय, 'ऋषि जिंदाबाद-भारत माता की जय' के नारों से गूंजा शहर

बता दें कि शहीद जवान रमेश शर्मा पिछले साल 2021 के जून माह में अपने परिवार से मिलकर ड्यूटी पर जम्मू-कश्मीर गए हुए थे. उस समय उनका स्वास्थ्य ठीक था. इस बीच, सात दिन पहले जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा बॉर्डर पर ड्यूटी करने के दौरान रमेश कुमार उर्फ पप्पू शर्मा की तबियत बिगड़ गई थी. वह 6 आरआर रेजिमेंट में जवान थे. उनके बेहतर इलाज के लिए जम्मू कश्मीर से दिल्ली लाया गया था. जहां वह एडमिट रहे और अंतिम सांस ली. इस दौरान, जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उनके परिजनों को भी दिल्ली बुलाया गया था. अंतिम समय में उनके परिजन भी उनके साथ थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 25, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details