पटना: भारतीय सेना के 6 आरआर बटालियन के जवान रमेश शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा का पार्थिव शरीरमंगलवार सुबह पटना जिले के बिक्रम प्रखंड (BSF Jawan Ramesh Sharma Martyr in Kashmir) के खौरैठा नगर पहुंचा. नगर में जैसे ही सेना की गाड़ी पहुंची वैसे ही गांव में लोगों के बीच मातम पसर गया. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव के लोग भारत माता की जय और वीर जवान अमर रहे के नारों के साथ गांव के लाल को देश की सेवा के लिए सम्मान दिया गया. गांव में रीति रिवाज के अनुसार जवान के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा.
मंगलवार सुबह गांव में सभी की आंखें नम थी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. घर के सामने ही शहीद के पार्थिव शरीर को रखकर सलामी दी गई. शहीद जवान के बड़े भाई को इस बात का गर्व भी हो रहा था कि उनका छोटा भाई देश की सेवा करते-करते शहीद हो गया. गांव के लोगों की आंखों में अपने लाल के खोने का गम दिखाई दे रहा था. सेना के पदाधिकारी का कहना था कि शहीद जवान रमेश शर्मा का पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया है. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही जवान की पत्नी और बड़े बेटे ने सलामी दी. शहीद के बेटे ने पापा अमर रहे का नारा लगाया.
इसे भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पहुंचा CRPF जवान सुरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि