बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों से की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा - patna latest news

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर हर संभव मदद का भरोसा दिया.

martyr Sunil Kumar
martyr Sunil Kumar

By

Published : Jun 19, 2020, 6:51 PM IST

पटना:जिले के बिहटा प्रखंड के तारानगर निवासी शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मिलने राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद सुनील कुमार के फोटो फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद सुनील कुमार को श्रद्धांजलि देते विवेक ठाकुर

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर शहीद के पिता वासुदेव साव और बड़े भाई अनिल कुमार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि सुनील देश के लिए शहीद हुआ है. देश को उस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है.

देखें रिपोर्ट

बिहार के पांच जवान हुए थे शहीद
बता दें कि चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में बिहार के 5 जवान शहीद हो गए थे. इन जवानों में से भोजपुर जिला निवासी चंदन कुमार, सहरसा जिला निवासी कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमन कुमार, वैशाली जिला निवासी जयकिशोर सिंह और पटना जिला आंतर्गत बिहटा निवासी सुनील कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details