बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, गंगा घाट पर किया गया अंतिम संस्कार - शहीद कृष्ण देव ठाकुर

नागालैंड में शहीद हुए मसौढ़ी के जवान का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिसके बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा गांव शहीद को विदाई देने पहुंचा.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

By

Published : Oct 30, 2020, 5:11 PM IST

पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी के जवान कृष्ण देव ठाकुर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. वे नागालैंड में असम राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात थे. बताया जाता है कि उनकी मृत्यु ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने से हुई. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को पैतृक गांव लाया गया.

शहीद जवान कृष्ण देवठाकुर का पार्थिव शरीर दानापुर रेजिमेंट से होते हुए पैतृक घर मसौढ़ी के पुरानी बाजार लाया गया. गौरतलब है कि असम राइफल्स के 35 वीं बटालियन के सूबेदार 56 वर्षीय कृष्ण देव ठाकुर की मौत 4 दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान नागालैंड की सीमा पर हृदयगति रुक जाने से हो गई थी. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मोहल्ले वासियों ने उनकी शव यात्रा निकाली.

फतुआ के गंगा घाट पर किया गया संस्कार
बता दें कि लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी. शहीद कृष्ण देव ठाकुर अपने पीछे अपनी विधवा पत्नी और दो पुत्र समेत पूरा परिवार छोड़ गए. शहीद की अंतिम यात्रा में अरफराज साहिल, इमरान, गुड्डू, रंजन,धर्मेंद्र, कुणाल ठाकुर, अशोक ठाकुर समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी ने शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details