पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटेमसौढ़ी के रहने वाले अमित कुमार सिंह अरुणाचल बॉर्डर पर शहीद (Amit Kumar Singh Martyred on Arunachal Border) हो गये. मसौढ़ी के लाल शहीद अमित सिंह का पार्थिव शरीर गुरूवार की सुबह उनके पैतृक आवास धनरूआ के बौरही गांव में पहुंचा. पूरा गांव नम आंखों से मर्माआहत होते हुए शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर व्याकुल दिखे. अमित कुमार सिंह 2019 में राजपूत रेजीमेंट में जवान के पद पर बहाल हुए थे.
ये भी पढ़ें- वैशाली: BSF जवान ब्रजेश मिश्रा का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि
मसौढ़ी का लाल अरूणाचल में शहीद: शहीद की शहादत पर धनरूआ के बौरही गांव ही नहीं पूरा मसौढ़ी अनुमंडल शोक में है. पुनपुन से बौरही तक युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकाल कर उन्हें सलामी दी. उसके बाद जैसे-जैसे पार्थिव शरीर का वाहन गांव से गुजर रहा था, हर गांव के लोगों ने उन्हें सलामी दी और सबसे पहले वह जिस स्कूल में पढ़ते थे, उस स्कूल के बच्चों ने सलामी दी. उसके बाद वह पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने उसका अंतिम दर्शन किया.