बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर की हत्या, पति से हिरासत में की जा रही पूछताछ - पटना में विवाहिता की हत्या

पटना के दानापुर थाने के गोलापर झखड़ी महादेव रोड के पास एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है.

Married woman murdered in Patna
Married woman murdered in Patna

By

Published : Mar 3, 2021, 10:16 PM IST

पटना:जिले के दानापुर थाने के गोलापर झखड़ी महादेव रोड के पास एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मोहल्ले वालों द्वारा पुलिस को सूचना देने के दो घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक के पति संतोष साव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:-सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार

स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 वर्षीय मृतक मधु देवी के साथ ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते रहते थे. पिछले दो दिनों से झगड़ा और बढ़ गया था. मृतक का मौसेरा भाई चीकू कुमार समीप में ही किराये के मकान में रहता था. पहुंचने पर उसने बताया कि आरा के बबुरा निवासी अनिल साव की बेटी मधु का विवाह स्व चुन्नु साव के पुत्र संतोष साव से दो साल पहले हुई थी. मधु को एक वर्ष की बेटी अंकिता है. शादी के बाद से किसी न किसी कारण से ससुराल वाले मधु से मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे. कई बार सभी को समझाया भी गया.

यह भी पढ़ें:-'इमरजेंसी गलत था' ये माना तो अन्य चीजों के बारे में भी सोचें राहुल गांधी: नीतीश कुमार

मृतक के पति को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
चीकू ने मृतक के पति संतोष, देवर आनंद और ननद पूजा पर मधु की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद आनंद और पूजा घर से फरार हो गए. जबकि मृतक की पुत्री उसकी दादी शांति देवी के पास थी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मृतक के पति संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही सास पर नजर रखी जा रही है. मायके वालों द्वारा बयान दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details