पटना:बिहार के पटना में विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Crime In Patna) कर दी गई है. जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एक राजमिस्त्री ने अपनी पत्नी की पैसे और दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, ससुराल वालों ने आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है.
पढ़ें:CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए
ससुराल वालों ने की हत्या: बता दें कि राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ के फुलिया टोला में एक विवाहिता रिंकू देवी (28 वर्ष) का ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या (Strangulation of Woman in Patna) कर दिया है. पत्नी की हत्या करने के बाद पति के अलावा ससुराल वाले भी फरार हो गए. मृतक महिला के मायके वाले और गांव वालों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की लाश को ससुराल वाले ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे थे.
वहीं, आसपास के लोगों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इस मामले में मृतक महिला के मायके वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ना देकर ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं, दानापुर के नासरीगंज के रहने वाले मृतक महिला के भाई अमरेंद्र ने बताया कि 2008 में बहन रिंकू की शादी फुलवारीशरीफ की पुलिया टोला निवासी सुजीत कुमार राय पिता (पिंकु राय) से शादी हुई थी. शादी के लिए दहेज में पैसे के साथ सारा सामान भी दिये थे. इसके बावजूद ससुराल वाले शादी होने के बाद और पैसे और गाड़ी का मांग करने लगे. जब हमारी बहन ने असमर्थता जताई तो ससुराल में बहन के साथ मारपीट करते थे.
तीन बच्चों की मां थी मृतक रिंकू: मृतक महिला रिंकू देवी के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो लड़का और एक लड़की है. वहीं, बहन के ससुराल के गांव वालों से सूचना मिली कि मेरी बहन की ससुराल में हत्या हुई है. ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं, मौत की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में सारे लोग रोते बिलखते हुए दानापुर के नासरीगंज से फुलवारी शरीफ के फुलिया टोला गांव बहन के ससुराल पहुंचे. वहां पहुंचे तो देखा कि बहन का मृतक लाश जमीन पर पड़ा हुआ था. ससूराल वाले लोगों में कोई भी व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था, सारे लोग फरार हो गये थे.
पढ़ें: 'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'
पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: फुलवारीशरीफ थाना (Phulwari Sharif Police Station) अध्यक्ष एकरार अहमद ने बताया कि मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल मृतक महिला के मायके से परिवारवालों का बयान नहीं मिला है. पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है. वहीं आगे उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा.